

सितम्बर महीने में अब तक मुंबई में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है। पिछले चार दिनों से शहर और उपनगरों में लगभग सूखा रहा, सिर्फ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, सांताक्रूज ऑब्जर्वेटरी में 12 दिनों में 125.3 मिमी और कोलाबा में केवल 42 मिमी बारिश दर्ज हुई। जबकि सितम्बर का सामान्य औसत 341.4 मिमी है।

साल 2014 से 2025 तक सितंबर महीने में हुई बारिश के आंकड़े
मानसून के दौरान मुंबई की बारिश की परिस्थितियाँ
मानसून सीजन में मुंबई की बारिश आमतौर पर कुछ विशेष मौसमी परिस्थितियों पर निर्भर करती है। समुद्र तट के पास बनने वाली ऑफशोर ट्रफ (Semi-permanent off shore trough) सक्रिय हो तो अच्छी बारिश होती है। साथ ही, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम पश्चिमी हवाओं को मजबूत बनाते हैं, जिससे पश्चिमी तट पर बारिश बढ़ती है। जब ये सिस्टम महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हिस्सों में पहुँचते हैं तो कोकण तट, विशेषकर मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू होता है।
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार
पिछले तीन दिनों से ओडिशा और आंध्र तट पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। इसके असर से पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। यह सिस्टम उत्तर आंध्र तट को पार कर तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा और कोकण तट तक पहुँचकर ठहर जाएगा। इस सिस्टम से जुड़ा एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ कोकण-गोवा तट तक फैलेगा।
मुंबई में कब और कैसी रहेगी बारिश?
इस सिस्टम के प्रभाव से आज मुंबई और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बौछारें होंगी। जैसे-जैसे सिस्टम अंदर की ओर बढ़ेगा, बारिश की तीव्रता और फैलाव बढ़ेगा। 13 सितम्बर को हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिसके शाम-रात को तेज होने की संभावना है। 14-15 सितम्बर को मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के आसार हैं, जिससे यातायात और सामान्य गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं। इसी के साथ 16-19 सितम्बर तो बारिश थोड़ी हल्की होगी लेकिन बीच-बीच में बौछारें जारी रहेंगी। वहीं, 20-21 सितम्बर (अगला वीकेंड) पर फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।