Mumbai Rains: वीकेंड तक मुंबई में हल्की बारिश की संभावना, लेकिन इस दिन से बढ़ सकती है बरसात
Sep 9, 2025, 1:40 PM | Skymet Weather Team
WhatsApp iconShare icon
thumbnail image

मुंबई में बारिश अपडेट, फोटो: Social Media

सितंबर 2025 की शुरुआत से अब तक मुंबई में ज्यादातर हल्की बारिश हुई है। सांताक्रूज़ वेधशाला पर केवल दो दिन मध्यम बारिश दर्ज की गई और 1 से 9 सितंबर के बीच कुल 118.3 मिमी बारिश हुई। वहीं, कुलाबा वेधशाला पर इस दौरान केवल 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सितंबर महीने का औसत सामान्य 341.4 मिमी है। इस हफ्ते भी शहर के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

सितंबर में बारिश का उतार-चढ़ाव

मुंबई में सितंबर महीने में बारिश में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। सामान्य तौर पर मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले हफ्ते में होती है, लेकिन कभी-कभी यह सितंबर के आखिरी हफ्ते में भी शुरू हो जाती है। बारिश की मात्रा भी हर साल अलग-अलग रहती है। सितंबर 2019 में एयरपोर्ट वेधशाला पर अब तक की सबसे अधिक 1115.7 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जबकि 2018 में केवल 73.1 मिमी बारिश हुई थी, जो पिछले 20 वर्षों में सबसे कम थी। पिछले 6 सालों से लगातार सितंबर में 400 मिमी से अधिक बारिश दर्ज होती रही है।

कब लौटेगी तेज बारिश?

मुंबई में भारी बारिश तब होती है जब कोंकण क्षेत्र के पास ऑफ-शोर ट्रफ मजबूत होता है। बंगाल की खाड़ी पर बनने वाले सिस्टम भी मानसून को मजबूती देते हैं। अभी बंगाल की खाड़ी पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में सक्रिय है। यह धीरे-धीरे विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना की ओर बढ़ेगा। इसके असर से 14 से 16 सितंबर के बीच मुंबई और उपनगरों में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। इसके बाद भी अगले 2–3 दिनों तक मध्यम बारिश बनी रह सकती है।