

जैसा पहले अनुमान लगाया गया था, बीते 24 घंटों में मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में मौसम सक्रिय रहा है। सांताक्रूज वेधशाला में जुलाई महीने में अब तक 24 घंटे की सबसे ज्यादा 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं, कोलाबा वेधशाला में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई में आज सुबह भी तेज बौछारें देखने को मिलीं, लेकिन शाम तक बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है। कल यानी 16 जुलाई से बारिश का असर कम हो सकता है।
कोंकण तट पर अस्थायी बारिश का दौर, दक्षिण मुंबई में भारी वर्षा
राजस्थान पर बने निम्न दबाव क्षेत्र और इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण कोंकण तट पर अस्थायी रूप से बारिश बढ़ने की उम्मीद थी। मुंबई के दक्षिण में कोंकण क्षेत्र में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। हर्णै में 94 मिमी और रत्नागिरी में 111 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आज भी इन इलाकों में तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है।
दोनों मौसमी प्रणालियाँ अलग राह पर, कोंकण पर असर कम
राजस्थान वाला निम्न दबाव क्षेत्र अगले 36 घंटों में पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। वहीं, झारखंड पर बना डिप्रेशन अब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। यह प्रणाली कोंकण तट से दूर रहेगी और वहां पर वर्षा को दोबारा बढ़ावा नहीं देगी। दक्षिण गुजरात और कोंकण के पास ऑफ-शोर ट्रफ भी कमजोर बनी रहेगी। 24 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी में कोई नया मौसम तंत्र बनने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अगले चार दिन झमाझम बारिश, वीकेंड पर मिल सकती है राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
मुंबई में बारिश रहेगी हल्की, भारी वर्षा की संभावना कम
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए 16 से 18 जुलाई के बीच मुंबई में बारिश बहुत हल्की रहेगी। 19 से 21 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 23 से 25 जुलाई के दौरान छिटपुट भारी बारिश हो सकती है, लेकिन बहुत ही कम समय के लिए होगी। मुंबई की सामान्य भारी वर्षा इस महीने के चौथे सप्ताह तक स्थिगित रह सकती है।