पश्चिमी प्रशांत महासागर में बना टाइफून फंग-वोंग (Fung-Wong) अब ताइवान की ओर बढ़ रहा है। यह तूफ़ान फिलहाल ताइवान के दक्षिणी तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। इसका रास्ता मुड़ (recurving track) रहा है और इसके आज शाम तक ताइवान के दक्षिणी हिस्से में लैंडफॉल (तट से टकराने) की संभावना है। ताइवान सरकार ने पहले से ही 3,000 से अधिक लोगों को संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और दफ्तरों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
फिलीपींस में तबाही मचाकर बढ़ा तूफान
यह सुपर टाइफून पहले फिलीपींस के उत्तरी हिस्सों में भयंकर तबाही मचा चुका है। 10 नवंबर 2025 को इसने देश के मुख्य द्वीप लुज़ोन (Luzon) में तेज हवाओं, भारी बारिश और समुद्री लहरों के साथ तबाही मचाई थी। तूफ़ान ने औरोरा प्रांत (Aurora Province) के पूर्वी कस्बे डिनालुंगन (Dinalungan) में लैंडफॉल किया था, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।
तूफ़ान की रफ्तार और ताकत में कमी
अब यह सुपर टाइफून कमजोर हो गया है और इसकी तीव्रता दो प्रमुख कारणों से घटी है। पहला दक्षिण चीन सागर और ताइवान व दक्षिण-पूर्व चीन के तटीय इलाकों के पास समुद्र की सतह का तापमान घट गया है। दूसरा जमीन के करीब आने से घर्षण (friction) और वर्टिकल विंड शीयर (vertical wind shear) बढ़ गया है। इन्हीं कारणों से यह तूफ़ान अपनी ताकत खो रहा है। अनुमान है कि यह आज शाम ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर काओशुंग (Kaohsiung) के पास लैंडफॉल करेगा।
तूफान का ट्रैक
बादल और हवा के केंद्र में असंतुलन
फिलहाल तूफ़ान के बादलों के केंद्र (cloud center) और हवा के केंद्र (wind center) में असमानता है। तूफ़ान का बादलों वाला हिस्सा फारमोसा जलडमरूमध्य (Formosa Strait) की ओर बढ़ेगा, जबकि हवा का केंद्र ताइवान के दक्षिणी भूभाग से गुज़रेगा।
आगे का रास्ता और संभावनाएँ
फंग-वोंग तूफ़ान अपनी राह मोड़ते हुए अगले 24 से 36 घंटों में जापान सागर (Sea of Japan) में प्रवेश करेगा और वहाँ जाकर और कमजोर पड़ जाएगा। यह इस मौसम में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आने वाला दूसरा सुपर टाइफून है, कल्मेगी (Kalmaegi) के बाद। फिलहाल इस क्षेत्र में कोई नया निम्न दबाव क्षेत्र (Invest Area) सक्रिय नहीं है। अगले 10 दिनों तक किसी नए तूफ़ान की संभावना नहीं है। साथ ही, तूफ़ान का चरम मौसम (peak season) अब समाप्ति की ओर है और दिसंबर महीने में ऐसे तूफ़ान बहुत कम देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: ठंडी हवाओं ने जमाया उत्तर भारत,कई राज्यों में तापमान तेजी से लुढ़का, जानें पूरा मौसम अपडेट
यह भी पढ़ें: दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में घटेगी बारिश
Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है।








