Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ ने लिया गंभीर रूप, 100 किमी की रफ्तार से आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना
Oct 28, 2025, 12:30 PM | Skymet Weather Team
WhatsApp icon
thumbnail image

आज 28 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे ‘चक्रवात मोंथा’ ने तीव्र रूप धारण कर गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) का रूप ले लिया है। फिलहाल यह मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में लगभग 150 किमी, काकीनाडा से लगभग 250 किमी दक्षिण-पूर्व, विशाखापट्टनम से लगभग 320 किमी दक्षिण-पश्चिम, और गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 520 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित है।

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान मोंथा का ट्रैक

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान मोंथा का ट्रैक, फोटो: Skymet

स्काईमेट के अनुसार, यह तूफान उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और आज शाम या रात के समय मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है। भूमि से टकराने (Landfall) के समय हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों के साथ 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

समुद्री तूफान के प्रभाव से लगभग 1 मीटर ऊँची लहरें सामान्य ज्वार के ऊपर उठ सकती हैं, जिससे आंध्र प्रदेश के तटीय निचले इलाकों में जलभराव या बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।